स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Tue, 24 Nov 2020 04:56 PM IST
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया नए तेवर और नए कलेवर के साथ मैदान पर उतरेगी क्योंकि विराट ‘सेना’ कंगारुओं के खिलाफ नई जर्सी में नजर आएगी। बता दें कि 27 नवंबर से टीम इंडिया तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। हाल ही में टीम इंडिया को नया किट स्पॉन्सर मिला है। टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर अब ऑनलाइन गेम कंपनी MPL है, जिसका जर्सी पर लोगो भी है। भारतीय टीम की जर्सी का रंग नेवी ब्लू है।भारतीय टीम इसी रंग की जर्सी 80 के दशक में पहनती थी। ऐसे में आइए जानते हैं 35 साल के इतिहास में कब-कब बदली टीम इंडिया ने अपनी जर्सी?