न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 24 Nov 2020 06:59 PM IST
सीएम मनोहर लाल (फाइल फोटो ) -हरियाणा विवाह दिशानिर्देश
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम संग की वार्ता
इससे पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना को लेकर चल रहीं अपनी सरकार की तैयारियों से अवगत कराया।सीएम ने कहा कि आम जनता तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और सबसे अधिक जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। चूंकि एक बार में सभी को टीका देना संभव नहीं है। दूसरे चरण में आवश्यक सेवा प्रदाताओं को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद दो चरण और होंगे, जिसमें आयु के आधार पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।
प्रदेश में फिर बढ़ रहा वायरस का संक्रमण
हरियाणा में कोरोना की वजह से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 28 और कोरोनाग्रस्त मरीजों की जान चली गई है, जबकि 2663 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। गुरुग्राम में तीन, फरीदाबाद में तीन, सोनीपत में दो, हिसार में तीन, अंबाला में दो, करनाल में दो, रोहतक में तीन, रेवाड़ी में दो, पंचकूला में एक, कुरुक्षेत्र में एक, सिरसा में एक, महेंद्रगढ़ में एक, भिवानी में एक, फतेहाबाद में दो व जींद में एक मरीज की मौत संक्रमण से हुई है। 445 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 2567 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं।
हरियाणा में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 219963 हो गई है, जिसमें 197335 मरीज ठीक हो गए हैं। 20412 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त हैं। रिकवरी रेट 89.71 प्रतिशत पहुंच गई है। संक्रमण की दर 6.88 प्रतिशत है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है। प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने 239553 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस में रखा है। 4429 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से कुल 2163 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
A gathering of 50 people allowed in halls while 100 can gather in open spaces in Gurugram, Faridabad, Rewari, Rohtak, Panipat & Hisar districts. In other districts, gathering of 100 ppl allowed in closed spaces while 200 in open spaces, effective from Nov 26: Haryana CM pic.twitter.com/PdmCey9kOc
— ANI (@ANI) November 24, 2020