न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 20 Nov 2020 10:49 PM IST
कोरोना जांच को सैंपल लेता स्वास्थ्य कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक,कुल संक्रमितों की संख्या 5,17,238 हो गई है। इनमें से 4,68,143 स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक कुल 8159 लोगों की मौत हो चुकी है। मृत्यु दर बढ़कर 1.58 फीसदी और संक्रमण दर 9.05% हो गई है। दिल्ली में संक्रमण के 40,936 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 24,042 मरीजों का घर पर इलाज किया जा रहा है।
अस्पतालों में 9494 मरीज भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर केंद्र में 584 और स्वास्थ्य केंद्र में 211 मरीज भर्ती हैं। शुक्रवार को कुल 62425 सैंपल की जांच की गई। इसमें 23507 आरटी-पीसीआर जांच और 38918 एंटीजन जांच रही। इस दिन की संक्रमण दर घटकर 10.59 % रही। अब तक 5717716 लोगों की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 3 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं है। कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4560 हो चुकी है।
कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने की धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख से बात की
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कई धार्मिक संस्थाओं को आगे आकर लोगों में मास्क पहनने की जागरूकता फैलाने में सहयोग की अपील की। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैनें अभी राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा जी से फोन पर बात की है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वे दिल्ली में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए पूरी मदद करेंगे।
सीएम ने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन पूजनीय श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी से फोन पर बात हुई, कोरोना से लड़ने में उनका सहयोग मांगा, उनकी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षरधाम मंदिर के श्री बीडी स्वामी जी से भी बात हुई। उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार के साथ संयुक्त प्रयास करके वालेंटियर की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर लोगों में मास्क का वितरण किया जाए।