- Hindi News
- Business
- MasterCard And USAID Launched ‘Project Grocery’ For Women Entrepreneurs; Will Help In Increasing Business
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मास्टरकार्ड और यूनाइटेड स्टेटस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने वीमेंस ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रोस्पेरिटी इनीशिएटिव (डब्ल्यू-जीडीपी) के तहत साझेदारी कर ‘प्रोजेक्ट किराना’ की शुरुआत की है।
दो साल के इस प्रोग्राम को उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में डीएआई और ऐक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज द्वारा लागू किया जाएगा। प्रोजेकट किराना का मकसद बैंकिंग, डिजिटल भुगतान, बचत, कर्ज और बीमा जैसे विषयों पर वित्तीय और डिजिटल साक्षरता कौशल है।
साथ ही इनवेंट्री मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, बजट मैनेजमेंट और कस्टमर लॉयल्टी समेत मैनेजमेंट के बुनियादी कौशलों को बेहतर करना और सफल किराना उद्यमी बनने वाली महिलाओं के लिए सांस्कृतिक और अन्य बाधाओं को दूर करना है।
मास्टरकार्ड सेंटर फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ की वाइस प्रेसिडेंट एलिसन एसकेसेन ने कहा कि कारोबार में महिलाओं के लिए समान मौके तैयार करना न सिर्फ पुरुषों और महिलाओं की बराबरी का मामला है बल्कि एक आर्थिक प्राथमिकता भी है।
मास्टरकार्ड में हमलोग महिलाओं के लिए कारोबार की समान स्थितियां बनाने में यकीन करते हैं। हम वित्तीय और डिजिटल सेवाओं तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में काम करते हैं और छोटे कारोबारियों तथा कारोबार स्वामियों का नेटवर्क बनाने तथा उसका विस्तार करने की दिशा में काम करते हैं।