जब अन्नू कपूर के प्रियंका के ऊपर किये टिप्पणी बनीं सुर्खियां

आप सभी को बता दें कि उस दौर में अन्नू कपूर के पिता मदन लाल एक थिएटर कंपनी चलाते थे और उनकी मां टीचर थीं. उस समय उनका परिवार बहुत मुश्किल दौर से गुज़रा था। अगर आपको याद हो तो टीवी शो ‘अंताक्षरी’ उनके यादगार शो में से एक है और उन्हें हिंदू धर्मग्रंथों का भी ज्ञान है।

अन्नू कपूर और प्रियंका ने एक साथ सबसे पहले अक्षय कुमार-स्टारर फ़िल्म ऐतराज़ में काम किया था। यह मूवी 2004 मे आयी थी, इसके बाद वे दोनों एक साथ विशाल भारद्वाज की मूवी “सात खून माफ़” में दिखाई दिए। यह घटना इसी मूवी की है।

रस्किन बॉन्ड की किताब सुज़ाना के “सेवन हस्बैंड्स” पर आधारित फ़िल्म में इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और रूसी अभिनेता अलेक्जेंडर डायचेंको भी थे। ये सब मूवी में प्रियंका के पति के किरदार में दिखे थे, उसी किरदार में अन्नू कपूर भी थे। फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान 2011 में प्रियंका और कपूर की ज़ुबानी जंग ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था।




अन्नू ने दावा किया था कि प्रियंका ने उनके साथ इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था।

अन्नू ने कहा कि वहअच्छेदिखनेवालेनहींहैंऔरहीहीरोहैं।अगरवोहीरोहोतेतोशायदप्रियंकाउनकेसाथइंटीमेटसीनकरतीं। उन्हें हीरो के साथ इंटीमेट सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है। उनके अनुसार, अगर प्रतिभा खिड़की से बाहर जाती है, तो व्यक्ति को सिर्फ अच्छा दिखने की ज़रूरत है।