- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Mohammed Siraj Father Passes Away | India Bowler Mohammed Siraj Father Mohammed Ghouse Passes Away In Hyderabad
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिडनी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिता और मां के साथ। -फाइल फोटो
भारतीय टीम कोरोना के बीच अपनी पहली क्रिकेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इसी दौरान टीम के खेमे में शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आई। टेस्ट टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद घोस का हैदराबाद में इंतकाल हो गया। वे काफी समय से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया में क्वारैंटाइन पीरियड के कारण सिराज पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। यह तेज गेंदबाज IPL खेलने के बाद टीम के साथ यूएई से सीधे ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ था।
प्रैक्टिस से लौटने के बाद इंतकाल की खबर मिली
सिराज सिडनी में क्वारैंटाइन में प्रैक्टिस कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग से लौटने के बाद उन्हें पिता के इंतकाल की खबर मिली। सिराज ने कहा, ‘‘मैंने यह खबर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को बताई। उन्होंने मुझे हिम्मत रखने के लिए कहा और बोले की टीम मेरे साथ है।’’
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।