|| Apna Khata Rajasthan , e dharti Rajasthan , e-dharti , apnakhata.in , अपना खाता राजस्थान , राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल , भू नक्शा गिरदावरी रिपोर्ट ||
Apna khata e dharti Rajasthan : अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और राजस्थान में आप की जमीन हैं तो आप अपने जमीन के विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं । राजस्थान सरकार के द्वारा “Apna khata e dharti Rajasthan” नाम से एक नई वेबसाइट शुरू की गई है इसे राजस्थान में e-bhumi Portal के नाम से भी जाना जाता है । Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से आप ऑनलाइन खसरा नक्शा, खतौनी ,जमाबंदी नकल और गिरदावरी रिपोर्ट जैसे जरूरी दस्तावेज बड़े ही आसानी से घर बैठे देख और प्राप्त कर सकते हैं ।
Apna khata e dharti Rajasthan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को राजस्थान Bhoomi Bhulekh की विवरण उपलब्ध कराना और विवरण संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराना है । ऐसे ही सुविधा अलग अलग राज्य में अलग-अलग नाम से प्रदान की जाती है जिसकी जानकारी हमने अपनी वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से दे रखी है ।
Apna khata Rajasthan,e dharti Rajasthan @apnakhata.in
Apna Khata Rajasthan Portal की शुरूआत ही राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है । ऑनलाइन सुविधा से हमारा तात्पर्य राजस्थान Bhoomi Bhulekh की जानकारी और इसके दस्तावेज को देखने और प्राप्त करने से है । Apna khata e dharti Rajasthan वेबसाइट की सहायता से लोग राजस्थान अपना खाता नंबर दर्ज कर Bhoomi Bhulekh की जानकारी तथा सारा रिकॉर्ड देख सकते हैं ।
हम आपको राजस्थान अपना खाता वेबसाइट और इसकी सभी सेवाओं की जानकारी पूरे विस्तार में देने वाले हैं , अतः इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
🔥🔥 Apna khata e dharti Rajasthan Highlights 🔥 |
|
🔥 योजना का नाम | Apna khata e dharti Rajasthan |
🔥 विभाग का नाम | राजस्व मंडल राजस्थान |
🔥 लांच किया गया | राजस्थान सरकार के द्वारा |
🔥 लाभार्थी | राजस्थान के सभी नागरिक जो Bhoomi Bhulekh धारक हैं |
🔥 राज्य | राजस्थान |
🔥 आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
🔥 Jamabandi Nakal | Click Here |
🔥 राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप | Click Here |
🔥 फसल गिरदावरी रिपोर्ट | Click Here |
🔥 Apna khata e dharti Rajasthan | Click Here |
राजस्थान अपना खाता के लाभ , Benefits of Apna khata e dharti Rajasthan
- ➡️ Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से राजस्थान Bhoomi Bhulekh के रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखा जा सकता है ।
- ➡️ Rajasthan Apna khata @apnakhata.in की सहायता से Apna Khata number डालकर Bhoomi Bhulekh का सारा विवरण ( जमाबंदी नकल, खसरा ,नक्शा, खतौनी गिरदावरी रिपोर्ट इत्यादि ) की जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है ।
- ➡️ राजस्थान के नागरिकों को Bhoomi Bhulekh संबंधी जानकारी या दस्तावेज देखने के लिए अधिकारियों के कार्यालय भटकने की जरूरत नहीं है ।
- ➡️ Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से राजस्थान के नागरिक घर बैठे Bhoomi Bhulekh की सभी जानकारी देख सकते हैं ।
- ➡️ समय की बचत और पैसे की बचत दोनों इस पोर्टल के माध्यम से मिलते हैं ।
- ➡️ राजस्थान के किसी भी जिले के लोग Apna khata e dharti Rajasthan सेवा का लाभ कहीं से भी ले सकते हैं ।
- ➡️ राजस्थान में अगर आप किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको जमाबंदी की जरूरत होती हैं और Apna khata e dharti Portal की सहायता से आप जमाबंदी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
- ➡️ Apna khata e dharti Rajasthan की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके इस्तेमाल को कर आप किसी प्रकार की ठगी से बच पाएंगे। अगर आप राजस्थान में किसी भी जमीन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप उस जमीन का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकते हैं जिससे आपको जमीन के मालिक का सही पता चल पाएगा और आप किसी प्रकार की ठगी से बच पाएंगे ।
Jamabandi Nakal Apna Khata Rajasthan कैसे देखें?
अगर आप Rajasthan Bhoomi Bhulekh Jankari देखना चाहते हैं या Jamabandi Nakal निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी ।
- ➡️ सबसे पहले आपको Apnakhata e dharti Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाना होगा apnakhata.raj.nic.in पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ जैसे ही आप apnakhata.raj.nic.in पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है , जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ अब सबसे पहले आपको यहां अपने जिले का चयन करना होगा जिला का चयन करते ही आपके सामने तहसील चुनने को आएगा जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ जिला और तहसील का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ अब यहां पर आपको ग्राम की सूची दिखाई देगी आप जिस ग्राम के Jamabandi Nakal देखना चाहते हैं उसका चयन करेंगे चयन करने के लिए ग्राम के नाम पर क्लिक करना होगा ।
नोट :- अगर आपको ग्राम का नाम चुनने में समस्या आती है तो आप ग्राम के नाम के पहले अक्षर का चयन कर अपने ग्राम को आसानी से ढूंढ पाएंगे ।
- ➡️ जैसे ही आप अपने ग्राम का चयन करेंगे आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । 👇👇
- ➡️ अभी यहां Jamabandi Nakal की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित में से कोई जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- खाता से
- खसरा से
- नाम से
- यूएसएन से
- जीआरएल से
- ➡️ ऊपर बताई गई किसी भी जानकारी को दर्ज कर आप अपनी Jamabandi Nakal का विवरण आसानी से Apnakhata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से प्राप्त कर पाएंगे ।
जमाबंदी नकल राजस्थान कैसे देखें ?
ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप जमाबंदी नकल राजस्थान को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं चलिए हम मानते हैं कि आप केवल नाम से जमाबंदी नकल निकालना चाहते हैं।
तो सबसे पहले ऊपर बताई गई प्रक्रिया में आपको को अपनाना है “अपना नाम” दर्ज करेंगे फिर आपको यहां पर अपने “पिता का नाम” दर्ज करना होगा उसके बाद आपको अपना “शहर” और “पिन कोड” की जानकारी दर्ज करनी होगी । सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आप अपने Bhoomi Bhulekh Jankari को आसानी से देख पाओगे ।
नोट :- जब आपके सामने Bhoomi Bhulekh का विवरण निकल कर आ जाएगा तो आप इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड और प्रिंट भी कर पाओगे , इस प्रकार से आप ऑनलाइन Apna khata e dharti Rajasthan Portal की सहायता से Jamabandi Nakal का विवरण प्राप्त कर सकते हैं ।
नोट :- यहां नीचे हम आपको जमाबंदी खसरा खतौनी प्रतिलिपि दिखा रहे हैं जैसा ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद आपको देखने को मिलेगा । 👇👇
राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
अगर आप राजस्थान भू नक्शा खसरा मैप देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनानी होगी ।
- ➡️ राजस्थान भू खसरा मैप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान Bhoomi Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट Bhunaksha.Raj.Nic.In/Bhunaksha पर जाना होगा , Bhunaksha.Raj.Nic.In/Bhunaksha जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ जैसे कि आप Bhunaksha.Raj.Nic.In/Bhunaksha पर जाते हैं आपके सामने इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है जैसा नीचे दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ राजस्थान भू नक्शा, Bhoomi Bhulekh जानकारी देखने के लिए आपको प्रयुक्त जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- DISTRICT
- TAHSIL
- RI
- Halkas
- Villages
- Sheet
- ➡️ समस्त जानकारी चुनने के बाद आपके सामने प्लॉट एरिया का मैप पीडीएफ के रूप में आ जाएगी जहां आप पीडीएफ को डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे ।
ऑनलाइन राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट कैसे देखें ?
अगर आप किसान हैं और फसल गिरदावरी के रिपोर्ट को देखना चाहते हैं तो ऑनलाइन इसकी भी व्यवस्था की गई हैं आप अपने फसल गिरदावरी रिपोर्ट को भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ।
ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं ।
- ➡️ सबसे पहले राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://khasra.rbaas.in/# पर जाएं , https://khasra.rbaas.in/# वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- ➡️ जैसे ही आप राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://khasra.rbaas.in/# पर जाते हैं इसका Home Page कुछ इस प्रकार से खुलकर आ जाता है जैसा हमने नीचे दिखाया है । 👇👇
- ➡️ Home page पर आपको निम्नलिखित जानकारी गिरदावरी रिपोर्ट देखने के लिए दर्ज करनी होगी ।
- जिले का चयन करें
- तहसील चुने
- गांव का चयन करें
- फसल और संबत चुने
- ➡️ ऊपर लिखित जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आगे बढे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ जैसे ही आप आगे बढे के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी आ जाएगी जिसे आप देख और डाउनलोड कर पाएंगे ।
e dharti Rajasthan नामांतरण आवेदन कैसे करें ?
अगर आप राजस्थान सरकार के अंतर्गत Bhoomi Bhulekh का स्थानांतरण या नामांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी भी प्रक्रिया राजस्थान सरकार के द्वारा दी गई है ।
Apnakhata e dharti Rajasthan नामांतरण आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनानी होगी ।
- ➡️ सबसे पहले आपको Apnakhata e dharti Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी , Apnakhata e dharti Rajasthan की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗️
- ➡️ वेबसाइट पर जाते ही Home Page पर सबसे ऊपर आपको नामांतरण के लिए आवेदन करें का लिंक देखने को मिलेगा । , जैसा यहां दिखाया गया है । 👇👇
- ➡️ जैसे ही आप नामांतरण के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । 👇👇
- ➡️ इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट करने के पश्चात आपका नामांतरण के लिए आवेदन हो जाएगा ।
- आवेदक का नाम भरे
- आवेदक के पिता का नाम भरें
- आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज करें
- आवेदक की ईमेल आईडी की जानकारी दर्ज करें
- आवेदक का पूरा पता भरें
- आवेदक के जिले का चयन करें जिस गांव में स्थानांतरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं
- उस गांव का चयन करें
- तहसील का चयन करें
- अब नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं उसका चयन करें
- ➡️ समस्त जानकारी सही-सही भरने के बाद आगे चलें के ऊपर क्लिक करना होगा ।
- ➡️ इसके बाद अगर आपके पास खाता संख्या की जानकारी मौजूद है तो हां पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो ना पर क्लिक करें और आगे बढ़े ।
नोट :- Apnakhata e dharti Rajasthan स्थानांतरण के आवेदन के लिए आपके पास खसरा संख्या या खाता संख्या दोनों में से किसी एक की जानकारी उपलब्ध होनी आवश्यक है ।
- ➡️ चयन करने के बाद आगे बढ़ने के लिए आपको खसरा संख्या दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा । 👇👇
- ➡️ अब यहां आपको Apna khata Number चुनना होगा आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना खाता संख्या दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा ।
- ➡️ जैसे ही आप अपना खाता संख्या चुनेंगे और आगे बढ़ेंगे आपके सामने आपके Bhoomi Bhulekh की संपूर्ण जानकारी खुलकर आ जाएगी और आप अपने आवेदन को अंतिम रूप दे पाएंगे ।
- ➡️ आवेदन को अंतिम रूप देने के लिए अपनी सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लें और आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट कर दें ।
Apna Khata Rajasthan Helpline Number
दोस्तों यदि आप राजस्थान में अपना खाता नहीं देख पा रहे हैं या आपको कोई समस्या आ रही है या फिर आप अपना खाता से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो आप इस के अधिकारी से हेल्पलाइन नंबर के जरिए संपर्क भी कर सकते हैं ।
Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal Helpline Number
- ➡️ सबसे पहले आपको Apna Khata Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी, ApnaKhata Rajasthan पर जाने के लिए यहां क्लिक करें ।↗️
- ➡️ इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा , जहां आपको अपने “जिले (Distict)” का चयन करना होगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है । 👇🏻👇🏻
- ➡️ जिले का चयन करते ही आपके सामने आपके जिले में मौजूद Revenue Officer के फोन नंबर की जानकारी आ जाएगी । जैसा यहां नीचे देख सकते हैं । 👇🏻👇🏻
- ➡️ इस नंबर पर संपर्क कर आप राजस्थान अपना खाता से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
FAQ Apnakhata e dharti Rajasthan
Q 1 . अपना खाता राजस्थान क्या है ?
अपना खाता राजस्थान भूलेख पोर्टल है जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को Bhoomi Bhulekh की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है । Apnakhata e dharti Rajasthan का प्रयोग कर राजस्थान के नागरिक Bhoomi Bhulekh की जानकारी जमाबंदी नकल, नक्शा, खसरा इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
Q 2. अपना खाता राजस्थान के द्वारा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?
अपना खाता राजस्थान पोर्टल का प्रयोग कर आप जमाबंदी की नकल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला का चयन करना होगा फिर अपने ग्राम और पंचायत इत्यादि की जानकारी दर्ज कर आप जमाबंदी नकल को देख सकते हैं । वैसे जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर में बताई हैं ।
Q 3. Apna khata e dharti Rajasthan अपना खाता भूलेख और खसरा क्या होता है ?
राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया गया खसरा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें आपकी Bhoomi Bhulekh और फसल की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है । गांव में लेखपाल या पटवारी के द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपकी Bhoomi Bhulekh और फसल का संपूर्ण विवरण खसरे के ऊपर अंकित किया जाता है इसीलिए आप जब भी खतरे को डाउनलोड करते हैं या इसे चेक करते हैं तो इसमें आपको अपनी Bhoomi Bhulekh और फसल की संपूर्ण जानकारी मिल जाती हैं ।
Q 4. क्या हम अपने जमाबंदी नकल Bhoomi Bhulekh के विवरण को अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं ?
जी “हां” अगर आप अपने स्मार्टफोन के जरिए इस सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान Bhoomi Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है को अपनाकर जमाबंदी नकल और Bhoomi Bhulekh की जानकारी को घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं ।
Q 5. क्या हमें Bhoomi Bhulekh का विवरण देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं ?
“नहीं” अगर आप अपना खाता पोर्टल की सहायता से ऑनलाइन Bhoomi Bhulekh का विवरण या कोई भी जानकारी देखते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं देना होता है ।
नोट :- तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान Bhoomi Bhulekh , Apna khata e dharti Rajasthan Portal से संबंधित लगभग सभी जानकारी दी है । अगर फिर भी कुछ रह गया तो कमेंट के माध्यम से आप पूछ सकते हैं ।
Q 6. क्या जमीन का नक्शा या भू नक्शा देखने की सुविधा भी उपलब्ध है?
जी हाँ, इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू-नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है|
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट sarkariyojnaa.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Amar Gupta
- Samagra ID,Samgra ID Download ,Samgra ID list,Samgra ID portal MP online
- DBT Agriculture Bihar, Farmer Registration DBT Agriculture,किसान पंजीकरण डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल ।
- Majdur Yojana Aavedan , मजदूर योजना आवेदन , 35 लाख मजदूरों को मिलेगा 1000-1000 रुपए ।
- Mee Bhoomi Bhulekh Online Portal, ROR 1-B, Land Records Bhoomi Bhulekh jankari ऑनलाइन देखें । AP Land Records
- Patta Chitta Online; Chitta Patta Status, View Land Ownership @eservices.tn.gov.in
- Kisan NYAY Scheme,किसान न्यूनतम आय योजना,Nyuntam Aay Yojana (NYAY)
- eMitra, emitra SSO, eMitra Rajasthan ऑनलाइन के सारे काम बस एक ही जगह ।
- Pradhan Mantri Awas Yojana/ प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी । PMAY Scheme
- CSC DIGITAL SEVA PORTAL ALL CONNECT LINK, CSC Registration
- Kisan Rail Yojana , किसान रेल योजना 2020 , ऑनलाइन बुकिंग ,ट्रेन लिस्ट ,रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ।
- SSO ID Rajasthan , SSO ID क्या होता है , SSO ID login कैसे करते हैं ? SSO से संबंधित सारी जानकारी ।
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें /Apply For Pm Awas Yojana 2020
- AP YSR Rythu Bharosa List ; Beneficiary Payment Status Online Check , Farmer List 1st , 2nd,3rd
- भामाशाह कार्ड योजना हुआ बंद अब बनेगा जन आधार कार्ड । Jan Aadhar card scheme, eligibility criteria and apply online
- PFMS scholarship, PFMS scholarship status check, PFMS Portal
- SSA Gujarat Online Hajri Portal, SSA Gujarat org Attendance Portal, Sarv Shiksha Abhiyan
- TNPDS Smart Ration Card Online Apply, TNPDS Status, Application Form, तमिलनाडु राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म ।
FAQ Apna khata e dharti Rajasthan
apnakhata राजस्थान भूलेख पोर्टल है जिसकी शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को भूमि की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है । Apna khata e dharti Rajasthan का प्रयोग कर राजस्थान के नागरिक भूमि की जानकारी जमाबंदी नकल, नक्शा, खसरा इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
ApnaKhata is a Rajasthan Bhulekh portal , started by the Government of Rajasthan with the objective of providing complete information of land to the citizens of Rajasthan. By using Apna khata e dharti Rajasthan , citizens of Rajasthan can get information related to land, Jamabandi copy, map, measles etc.
apnakhata राजस्थान पोर्टल का प्रयोग कर आप जमाबंदी की नकल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिला का चयन करना होगा फिर अपने ग्राम और पंचायत इत्यादि की जानकारी दर्ज कर आप जमाबंदी नकल को देख सकते हैं । वैसे जमाबंदी नकल निकालने की प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल के ऊपर में बताई हैं ।
राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किया गया खसरा एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसमें आपकी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है । गांव में लेखपाल या पटवारी के द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से आपकी भूमि और फसल का संपूर्ण विवरण खसरे के ऊपर अंकित किया जाता है इसीलिए आप जब भी खतरे को डाउनलोड करते हैं या इसे चेक करते हैं तो इसमें आपको अपनी भूमि और फसल की संपूर्ण जानकारी मिल जाती हैं ।
जी “हां” अगर आप अपने स्मार्टफोन के जरिए इस सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप राजस्थान भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है को अपनाकर जमाबंदी नकल और भूमि की जानकारी को घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं ।
“yes” if you want to enjoy the convenience of using your smartphone by visiting the official website of Rajasthan land that process we’ve described above by adopting settlement copy and sitting home info land with the help of your mobile can do
“नहीं” अगर आप apnakhata portal की सहायता से ऑनलाइन भूमि का विवरण या कोई भी जानकारी देखते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं देना होता है ।
जी हाँ, इसके लिए राजस्थान सरकार ने भू-नक्शा पोर्टल की व्यवस्था की है|