वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, संयुक्त राष्ट्र
Updated Fri, 23 Oct 2020 04:38 PM IST
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस
– फोटो : social media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा कि हमने जी-20 देशों से इस महामारी के खिलाफ एक साथ आने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हमारे प्रस्ताव की अनदेखी कर सभी देश अपने फैसले खुद कर रहे हैं और कई बार उनके द्वारा लिए गए फैसले विरोधाभासी भी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन सभी देशों के एक साथ नहीं आने से वायरस का प्रकोप पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण फैल रहा है और अब तो संक्रमण की दूसरी लहर कई देशों को प्रभावित कर रही है। गुटेरेस ने उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात को समझेगा कि उन्हें अब साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र सभी देशों से अपील करेगा कि कोविड-19 का टीका जब भी उपलब्ध हो, यह सभी जगह, सभी के लिए उचित कीमत पर उपलब्ध हो।