Shocking Disclosure Of Delhi Police, In 98% Of Rape Cases, The Victim’s Relatives And Acquaintances Were Accused – दिल्ली पुलिस का खुलासा, दुष्कर्म के 98 फीसदी मामलों में पीड़िता के रिश्तेदार और परिचित थे आरोपी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 18 Nov 2020 10:29 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
देश में बलात्कार के बढ़ते मामले को लेकर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उधर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बलात्कार के मामले को लेकर संसदीय समिति के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से समिति को बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में बलात्कार के 98 फीसदी मामलों में पीड़िता आरोपियों की नजदीकी रिश्तेदार या उनकी परिचित थी।
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की स्थायी समिति के समक्ष पुलिस ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस, गृह मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति की बैठक के समक्ष अपनी बात रखी। इस बैठक का एजेंडा महिला विरोधी अपराधों में बढ़ोतरी पर विचार करना था।
दिल्ली पुलिस ने समिति को बताया कि यहां बलात्कार के कुल मामलों में 44 फीसदी में आरोपी पीड़िता के परिवार के सदस्य या पारिवारिक मित्र थे, 13 फीसदी मामलों में आरोपी रिश्तेदार और 12 फीसदी पड़ोसी थे। उसने कहा कि 26 फीसदी मामलों में आरोपी किसी ने किसी तरह पीड़िता को पहले से जानते थे और तीन फीसदी मामलों में आरोपी या तो नियोक्ता थे या फिर सहकर्मी थे। सिर्फ दो फीसदी मामलों में आरोपी अनजान व्यक्ति पाए गए।
सूत्रों ने बताया कि समिति की बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि महिलाओं को लेकर संवेदनशीलता बढ़ाने और जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है।
देश में बलात्कार के बढ़ते मामले को लेकर कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। उधर दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बलात्कार के मामले को लेकर संसदीय समिति के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से समिति को बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में बलात्कार के 98 फीसदी मामलों में पीड़िता आरोपियों की नजदीकी रिश्तेदार या उनकी परिचित थी।
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों की स्थायी समिति के समक्ष पुलिस ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस, गृह मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति की बैठक के समक्ष अपनी बात रखी। इस बैठक का एजेंडा महिला विरोधी अपराधों में बढ़ोतरी पर विचार करना था।
दिल्ली पुलिस ने समिति को बताया कि यहां बलात्कार के कुल मामलों में 44 फीसदी में आरोपी पीड़िता के परिवार के सदस्य या पारिवारिक मित्र थे, 13 फीसदी मामलों में आरोपी रिश्तेदार और 12 फीसदी पड़ोसी थे। उसने कहा कि 26 फीसदी मामलों में आरोपी किसी ने किसी तरह पीड़िता को पहले से जानते थे और तीन फीसदी मामलों में आरोपी या तो नियोक्ता थे या फिर सहकर्मी थे। सिर्फ दो फीसदी मामलों में आरोपी अनजान व्यक्ति पाए गए।
सूत्रों ने बताया कि समिति की बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि महिलाओं को लेकर संवेदनशीलता बढ़ाने और जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है।
Source link