वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Updated Mon, 23 Nov 2020 10:12 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर रोन क्लेन को चुना है। रोन का कहना है कि इस बार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को रिकॉर्ड अमेरिकियों ने नकारा है और तब से डोनाल्ड ट्रंप लोकतंत्र को नकार रहे हैं। राष्ट्रीय तौर पर देखा जाए तो बाइडेन को ट्रंप से 60 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं।
वहीं चुनाव की जीत को निर्धारित करने वाले राज्य-दर-राज्य इलेक्टोरल कॉलेज प्रणाली में 306-232 का आंकड़ा दिया है। रोन क्लेन ने जानकारी दी कि इस मंगलवार को आप मंत्रिमंडल की पहली नियुक्तियों के बारे में जान जाएंगे। हालांकि रोन क्लेन ने विकल्प और पदों को भरने से इनकार कर दिया।
बाइडेन की शॉर्टलिस्ट में पूर्व फेड चेयर जेनेट येलेन, फेड गवर्नर लाइल ब्रेनार्ड, सारा बलूम रास्किन, एक पूर्व फेड गवर्नर और अटलांटा के फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष राफेल बैस्टिक जैसे उम्मीदवारों के नाम हैं। बाइडेन के सहयोगियों ने संकेत दिया है कि वह इस हफ्ते राज्य सचिव के लिए अपने चयन की घोषणा कर सकते हैं।
इस पद के लिए पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार सुसान राइस और अनुभवी राजनयिक एंटनी ब्लिकेन को उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। क्लेन ने जानकारी दी कि इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बाइडेन के मंत्रिमंडल का उद्घाटन मौजूदा परंपराओं की तरह नहीं बल्कि उससे हल्का होगा।
उद्घाटन समारोह और उससे संबंधिक कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा भीड़ आती है और अमेरिका के कई इलाकों में कोरोना और इस बीमारी से मरने वालों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। क्लेन ने कहा कि हम जानते हैं कि लोग इस जश्न में शामिल होना चाहते हैं लेकिन हम इस जश्न को सुरक्षा के साथ मनाना चाहते हैं।