आईपीएस अधिकारी गौरव यादव
– फोटो : @GauravYadavIPS/twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
राजस्थान सरकार ने बुधवार रात कोटा के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया। जानकार इसे निगम चुनाव में हुई लाठीचार्ज की घटना इस वजह मान रहे हैं। क्योंकि नगर निगम चुनाव में जो लाठीचार्ज हुआ उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था।
अब पूर्व कोटा एसपी और आईपीएस अधिकारी गौरव यादव का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा कि हमने एक धन्यवादरहित नौकरी चुनी है। जब कोई आपको धन्यवाद नहीं देता, तो आप परेशान नहीं हो सकते। तालियाँ और प्रशंसा के बारे में न सोचें। ये एक पागलपन होगा।
You chose a thankless job, you can’t be upset when nobody thanks you. Don’t start chasing applause and acclaim. That way lies madness.
— Gaurav Yadav (@GauravYadavIPS) November 21, 2020
इसके बाद उनका ट्वीट वायरल हो गया, 222 से ज्यादा बार रीट्वीट और लगभग 2000 लोगों ने इसे लाइक किया है। उनके कमेंट सेक्शन में लोग अपनी अपनी बातें भी लिख रहे हैं तो तबादले के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं।
आपको बता दें, कोटा में मेयर चुनाव से पहले 10 नवंबर को कांग्रेसियों पर पुलिस के लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को काफी चोटें आई थी,साथ ही घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। वहीं घटना के नौ दिन बाद आईपीएस अधिकारी गौरव यादव का तबादला हुआ है। लेकिन अब गौरव यादव टि्वटर पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
राज्य सरकार द्वारा आईपीएस अधिकारी गौरव यादव का तबादला करने के बाद, उन्हें अब पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर लगाया गया है। वहीं कोटा शहर के नए एसपी डॉ.विकास पाठक होंगे।