वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, विस्कॉन्सिन
Updated Sat, 21 Nov 2020 08:24 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बैरी ने कहा कि शुरुआती बयानों से पता चलता है कि इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी 20 से 30 साल का पुरुष है। पुलिस प्रमुख ने कहा, दमकल विभाग ने सात वयस्कों और एक किशोर को अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उनके जख्म कितने गंभीर हैं। अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है।
ववातोसा के मेयर डेनिस मैकब्राइड ने कहा, घटना की जानकारी मिलते ही 75 पुलिस अधिकारियों को मेफेयर मॉल भेजा गया है। पीड़ितों में से किसी को भी ऐसी चोटें नहीं दिखीं, जिनसे जान का खतरा हो। हालांकि, हम अपनी तरफ से सभी सावधानी बरत रहे हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। साथ ही एंबुलेंस भी खड़ी दिखाई दीं। पुलिस अधिकारी अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर मॉल के भीतर दाखिल होते हुए दिखाई दिए।
मॉल में मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्राहकों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया। मॉल के स्टॉफ ने तुरंत कदम उठाते हुए सभी ग्राहकों से झुकने के लिए कहा और उन्हें मॉल के पीछे ले गए। साथ ही मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया। उसने बताया कि मॉल के पीछे बने एक कमरे में दर्जनों ग्राहक और छह कर्मचारी लॉक थे। ये लोग तभी बाहर निकले जब पुलिस टीम यहां पहुंची।
जांचकर्ता उस संदिग्ध की पहचान निर्धारित करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही गोलीबारी करने वाला आरोपी फरार हो गया था।