न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 23 Nov 2020 09:37 AM IST
पिछले 24 घंटे में 44 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,059 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के चलते जान गंवाने लोगों की संख्या 511 रही। वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 91,39,866 हो गई है।
With 44,059 new #COVID19 infections, India’s total cases rise to 91,39,866.
With 511 new deaths, toll mounts to 1,33,738. Total active cases at 4,43,486
Total discharged cases at 85,62,642 with 41,024 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/kdBv3KmHbe
— ANI (@ANI) November 23, 2020
मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 85,62,642 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 41,024 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,486 है, जिसमें लगातार गिरावट हो रही है। वहीं, कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 1,33,738 लोगों ने जान गंवाई है।