कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाए लोग
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निश्चित स्थानों पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। मसलन, गुजरात के अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है तो उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर में छह दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश में लॉकडाउन से तो इनकार कर दिया गया है, लेकिन सतर्कता बरतने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। जानिए कहां की क्या है स्थिति…
वहीं, मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने निर्णय लिया है कि उसके अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक नहीं खुलेंगे। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इस संबंध में कहा कि यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पहले राज्य सरकार ने नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को 23 नवंबर से खोलने का फैसला किया था।
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर रोक लगाने के लिए जुर्माने की राशि बढ़ा दी थी। सरकार ने कहा था कि मास्क न पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर जाने वाले लोगों को दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाए। पहले यह राशि 500 रुपये थी। इसके साथ ही निजी अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू व 60 फीसदी सामान्य बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।
गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तीन बड़े शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि 21 नवंबर से राजकोट, सूरत और वडोदरा में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा अहमदाबाद में 20 नवंबर की रात नौ बजे से 23 नवंबर की सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के विभिन्न स्कूलों में करीब 172 छात्र-छात्राएं और इतने ही शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए अगले 15 दिन के लिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है और जांचों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिलों को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू करने की सलाह दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य के गृह विभाग ने जिला प्रशासनों को सलाह दी है कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरत पड़ने पर वह सीआरपीसी की धारा 144 के तहत विभिन्न प्रतिबंध लागू कर सकते हैं।
कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए निश्चित स्थानों पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। मसलन, गुजरात के अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया है तो उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर में छह दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश में लॉकडाउन से तो इनकार कर दिया गया है, लेकिन सतर्कता बरतने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। जानिए कहां की क्या है स्थिति…
महाराष्ट्र: उड़ानों, ट्रेनों पर लग सकती है रोक
वहीं, मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने निर्णय लिया है कि उसके अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक नहीं खुलेंगे। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इस संबंध में कहा कि यह फैसला कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पहले राज्य सरकार ने नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को 23 नवंबर से खोलने का फैसला किया था।
दिल्ली: आज से शुरू हो गया घर-घर सर्वेक्षण
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली सरकार ने मास्क न पहनने वालों पर रोक लगाने के लिए जुर्माने की राशि बढ़ा दी थी। सरकार ने कहा था कि मास्क न पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर जाने वाले लोगों को दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाए। पहले यह राशि 500 रुपये थी। इसके साथ ही निजी अस्पतालों के 80 फीसदी आईसीयू व 60 फीसदी सामान्य बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।
गुजरात: कई शहरों में लगाया रात्रि कर्फ्यू
गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तीन बड़े शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय किया गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि 21 नवंबर से राजकोट, सूरत और वडोदरा में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा अहमदाबाद में 20 नवंबर की रात नौ बजे से 23 नवंबर की सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।
हरियाणा: अगले 15 दिन तक स्कूल बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के विभिन्न स्कूलों में करीब 172 छात्र-छात्राएं और इतने ही शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए अगले 15 दिन के लिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है और जांचों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
राजस्थान: जिलों को धारा 144 लगाने की सलाह
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिलों को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लागू करने की सलाह दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य के गृह विभाग ने जिला प्रशासनों को सलाह दी है कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरत पड़ने पर वह सीआरपीसी की धारा 144 के तहत विभिन्न प्रतिबंध लागू कर सकते हैं।