न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 19 Nov 2020 10:11 PM IST
कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Delhi reports 7,546 new COVID-19 cases (out of 62,437 tests), 6,685 discharges, and 98 deaths, according to Delhi Health Department
Total cases: 5,10,630Total recoveries: 4,59,368
Active cases: 43,221
Death toll: 8,041 pic.twitter.com/5iBib9JXKM
— ANI (@ANI) November 19, 2020
राजधानी में गुरुवार को 62437 कोरना जांच की गई हैं। इनमें 22067 आरटी-पीसीआर जांच और 40370 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कुल 56,53,091 कोरोना जांच की गई हैं।
दिल्ली में अब तक कुल 5,10,630 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 4,59,368 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से राजधानी में अब तक कुल 8041 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 43221 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 25367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अभी कुल 4501 कंटेनमेंट जोन हैं।